बीस से अधिक पर लगाया मिनी गुण्डा एक्ट 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बीस से अधिक पर लगाया मिनी गुण्डा एक्ट प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार: गूगल)

गुरसहायगंज (कन्नौज)। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने और आचार संहिता का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने न सिर्फ दो दर्जन से अधिक पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है बल्कि छापेमारी करते हुये चार भगोड़ों को भी धर दबोचा। पुलिस की कार्यप्रणाली से अपराधियों व अराजतत्वों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

कोतवाली निरीक्षक अमर पाल सिंह ने खुशीराम, संजीव, सरबन, भीमसेन, किशन, विश्राम सिंह, रामदीन निवासी डिल्लियाभूड, इरशाद खां, शमीम, शमशाद निवासी सौसरापुर, मजीद, मोनू, फैजुल, सलमान निवासी दारासराय, मुरारी, अश्वनी, विजेन्द्र निवासी बनियानी, विनय, तन्नू निवासी नौरंगपुर, गौतम, करिया निवासी खाडेदेवर, संतोष, नितिन, दिलसुख, रामनिवास निवासी हनुमंतखेडा पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है जबकि लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधियों को उपनिरीक्षक राजबहादुर ने सुनील, विपिन पुत्रगण रामेश्वर निवासी भैसियापुर, तोताराम पुत्र किशन निवासी गढ़िया कछपुरा, उपनिरीक्षक अवधेश ने आशुतोष पुत्र सूरजभान निवासी बदलेपुर्वा को गिरफ्तार किया है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.