अजीज केवल सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आएंगे, बातचीत की उम्मीद नहीं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अजीज केवल सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आएंगे, बातचीत की उम्मीद नहींसरताज अजीज

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान और भारत के बीच अमृतसर में होने जा रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से इतर कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। सम्मेलन का आयोजन 3-4 दिसंबर को होगा।

प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज दो दिवसीय सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 'डॉन' के मुताबिक, विदेश कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, “अभी हमें उनकी ओर से कोई इच्छा नजर नहीं आ रही गेंद अब भारत के पाले में है, क्योंकि वे जानते हैं कि हम तैयार हैं, लेकिन हम नहीं जानते कि वे तैयार हैं या नहीं।”

भारत ने बुधवार को स्पष्ट किया था कि उन्हें पाकिस्तान से द्विपक्षीय वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। भारतीय विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान से संबंधित मामलों के खंड के प्रमुख गोपाल बागले ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, “पाकिस्तान ने अब तक द्विपक्षीय वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है।”

पिछले हार्ट ऑफ एशिया मंत्री स्तरीय सम्मेलन में पाकिस्तान और भारत ने सभी पुराने मुद्दों को लेकर व्यापक द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई थी। हालांकि इस साल जनवरी में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के कारण वार्ता बहाल नहीं हो पाई।

सुषमा स्वराज नहीं होंगी शामिल

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ‘हार्ट ऑफ एशिया’ मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग नहीं लेंगी। समाचार पत्र ने एक पाकिस्तानी दूत के हवाले से कहा, “सुषमा स्वराज भाग नहीं ले रही हैं, ऐसे में किसी अन्य के साथ बैठक करना मुश्किल है।” समाचार पत्र में कहा गया है, “पाकिस्तानी पक्ष का मानना है कि संबंधों में मौजूदा गतिरोध को दूर करने के लिए भारत को अपना हठ छोड़ना होगा।”

अधिकारी ने कहा, “भारत को अपना मन बनाना होगा। वे कश्मीर पर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हैं।” भारत ने अजीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है लेकिन उसने यह स्पष्ट किया है कि ‘वार्ता और आंतकवाद एक साथ नहीं चल सकते।’

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.