सूचना प्रसारण मंत्रालय के मुद्दों को देख रही है सचिवों की समिति: नायडू 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सूचना प्रसारण मंत्रालय के मुद्दों को देख रही है सचिवों की समिति: नायडू वेंकैया नायडू

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज लोकसभा में कहा कि मंत्रालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों को सचिवों की एक समिति देख रही है। मंत्री ने कहा कि इस समिति की रिपोर्ट अभी मिली नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि सैम पित्रोदा की अध्यक्षता वाली एक विशेषज्ञ समिति ने जनवरी 2014 में दी गयी अपनी रिपोर्ट में प्रसार भारती के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण और रणनीति की सिफारिश की थी।

नायडू ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘सचिवों का एक समूह अन्य मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों के साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय से जुड़े विषयों पर भी विचार कर रहा है लेकिन इस मंत्रालय को समूह की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।''

प्रश्न पूछा गया था कि क्या सचिवों की एक समिति ने सरकार को सुझाव दिया है कि सार्वजनिक प्रसारकों दूरदर्शन और आकाशवाणी को कॉर्पोरेट निकाया बनाया जाए ताकि उनकी सरकारी अनुदान पर निर्भरता कम हो और फैसले लेने में स्वायत्ता मिले।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.