चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   4 Jan 2017 11:13 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया  चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का लोगो।

बीजिंग (भाषा)। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का कहना है कि वर्ष 2016 में उसने तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया है।

संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में कहा कि अलीबाबा के साथ काम करने वाले व्यापारियों, विनिर्माण साझेदारों और लॉजिस्टिक कंपनियों ने पिछले वर्ष कम से कम 200 अरब युआन कर चुकाया है और तीन करोड़ से ज्यादा रोजगार सृजन किया है।

उसने कहा कि कंपनी ने नए व्यापारों जैसे ग्राहक सेवा को आउटसोर्स करने, उत्पादों की तस्वीरें खींचने, गुणवत्ता की जांच करने, ई-दुकानों की डिजाइन बनाने, नियुक्तियां करने और ई-कॉमर्स के लिए प्रशिक्षण देने आदि के लिए उत्प्रेरक का काम किया है।

कंपनी का कहना है कि अलीबाबा की शॉपिंग वेबसाइट ताओबाओ और तमॉल पर 45,000 से ज्यादा ऐसे सेवा प्रदाता मौजूद हैं। 30 सितंबर को समाप्त हुए वर्ष में इन सेवा प्रदाताओं की विकास दर 142 प्रतिशत रही है। अलीबाबा और उसकी वित्तीय शाखा ने 2016 में 23.8 अरब युआन कर चुकाया जो वर्ष 2015 के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.