ओडिशा में पंचायत चुनाव पांच चरणों में होंगे, 13 फरवरी को पहला चरण 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   27 Dec 2016 4:18 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ओडिशा में पंचायत चुनाव पांच चरणों में होंगे, 13 फरवरी को पहला चरण ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक।

भुवनेश्वर (आईएएनएस)| ओडिशा में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने पंचायत चुनाव के तारीखों की मंगलवार को घोषणा की। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पंचायत चुनाव पांच चरणों में होंगे। यह 13 फरवरी, 2017 को शुरू होगा और 21 फरवरी को समाप्त होगा।

चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में मंगलवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, जो अंतिम चरण के चुनाव तक लागू रहेगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आर.एन.सेनापति ने कहा, "चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अगले साल 11 जनवरी से 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।"

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची की घोषणा 21 जनवरी को ही होगी।

जिला परिषद के 853 सदस्यों, 6,802 सरपंचों, 6,801 पंचायत समिति सदस्यों तथा 92,052 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होंगे, जिसमें 2,60,92,507 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य सरकार ने पंचायत चुनावों के लिए 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर रखी हैं।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.