उत्तर भारत पर कोहरे की चादर, दिल्ली और लखनऊ से उड़ानें प्रभावित
गाँव कनेक्शन 30 Nov 2016 9:30 AM GMT

लखनऊ। बुद्धवार सुबह की शुरुआत भारी कोहरे के साथ हुई, कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर की दूरी पर ही कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ये कोहरा दिल्ली के साथ लखनऊ और पटना में भी छाया हुआ है।
घने कोहरे के चलते दिल्ली और लखनऊ में उड़ानों प्रभावित हुई हैं और कई उड़ानों में देरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगे भी कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। कोहरे के चलते सड़कों पर कुछ मीटर दूर की चीजें भी साफ नहीं दिखाई पड़ रही हैं।
लखनऊ- कानपुर में दूसरे दिन भी सुबह घना कोहरा रहा। कोहरे के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी आ रही है। स्कूल बसें, वैन और हाई वे व शहीद पथ पर वाहन रेंग-रेंगकर चले।
Next Story
More Stories