कावेरी मुद्दे पर फैसला 25 को सर्वदलीय बैठक में होगा
गाँव कनेक्शन 22 Oct 2016 10:38 PM GMT

चेन्नई (भाषा)। द्रमुक के कोषाध्यक्ष और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम. के. स्टालिन ने कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिए 25 अक्तूबर को सर्वदलीय बैठक बुलायी है।
द्रमुक के सहयोगियों कांग्रेस और आईयूएमएल ने मंगलवार को होने वाली इस बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है, हालांकि भाजपा पहले ही इसमें शामिल होने से मना कर चुकी है अगर द्रमुख कोई ऐसी बैठक बुलाती है।
स्टालिन ने कहा कि कावेरी डेल्टा के किसानों और जनता के विभिन्न धड़ों के अनुरोध पर 25 अक्तूबर को बैठक बुलायी जा रही है ताकि कावेरी मुद्दे पर दबाव बनाया जा सके। विभिन्न दलों को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता के रूप में (उनके द्वारा) यह बैठक (द्रमुक मुख्यालय) अन्ना अरिवलयम में 25 अक्तूबर को सुबह साढ़े दस बजे बुलायी गयी है।''
More Stories