जन्म के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में आज से हरियाणा में स्वर्ण जयंती समारोह    

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   1 Nov 2016 1:35 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जन्म के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में आज से हरियाणा में स्वर्ण जयंती समारोह    हरियाणा में स्वर्ण जयंती समारोह का आज से आयोजन किया जाएगा। स्वर्ण जयंती समारोह का लोगो।

चंडीगढ़ (भाषा)। हरियाणा के अस्तित्व के 50 साल (स्वर्ण जयंती) पूरे होने की खुशी में गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मंगलवार को हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गाँव (गुरुग्राम) में हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह का बहुरंगी और संदेशों से लैस लोगो भी जारी किया है। भारत के नक्शे में हरियाणा प्रदेश 1 नवम्बर, 1966 को अस्तित्व में आया।

स्वर्ण जयंती की खुशी में कई योजनाओं की घोषणा

हरियाणा की स्वर्ण जयंती की खुशी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेरोजगार युवकों, पूर्व सैनिकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘‘स्वर्ण जयंती समारोह राज्य के लिए महत्वपूर्ण वर्ष है और इस साल के दौरान हमारी सरकार आधा कार्यकाल पूरा कर लेगी। पांच वर्षों के दौरान मध्यावधि महत्वपूर्ण समय होता है, इसी वर्ष अधिकतर काम पूरा होता हैं।''

खट्टर ने कहा कि राज्य के स्वर्ण जयंती समारोहों के दौरान सरकार कैदियों को विशेष छूट देने की योजना तैयार कर रही है।

बेरोजगार युवकों को सौ घंटे काम के लिए नौ हजार रुपए मानदेय

रोजगार कार्यालय में पंजीकृत राज्य के बेरोजगार परास्नातक युवकों के लिए घोषणा करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘हमने योजना बनाई है कि हर हफ्ते सौ घंटे काम के लिए उन्हें नौ हजार रुपए मानदेय मिलेगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह वेतन नहीं है बल्कि नौकरी की तलाश कर रहे इन बेरोजगार परास्नातक युवकों को विभिन्न सरकारी विभाग कुछ काम देंगे। हमने निजी क्षेत्र से भी कहा है कि देखिए क्या इन युवकों को काम या नौकरी दी जा सकती है।''

इस योजना का नाम ‘शिक्षित युवा सम्मानित हुआ’ है जो मंगलवार से शुरू होगी। वर्तमान में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवकों की संख्या 1100 है। बहरहाल उनका (फिर से) पंजीकरण कल से शुरू होगा। यह योजना केवल हरियाणावासियों के लिए है।’’ खट्टर ने कहा कि वर्तमान में रोजगार कार्यालय में महज 1100 बेरोजगार पंजीकृत हैं लेकिन अनुमान के मुताबिक करीब 30 हजार बेरोजगार परास्नातक पंजीकृत नहीं हैं।
मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा

खट्टर ने कहा, ‘‘अगर हम इन दोनों को प्रति महीने मानदेय के लिए शामिल करते हैं तो इससे राज्य के राजस्व पर 324 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।'' होमगार्ड के जवानों को लाभ देते हुए खट्टर ने कहा कि उनका प्रतिदिन का भुगतान वर्तमान में 300 रुपए से बढ़ाकर 572 रुपए कर दिया गया है जो राज्य में पुलिस कांस्टेबल को दिए जाने वाले भुगतान के बराबर है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे होमगार्ड के 14025 जवान लाभान्वित होंगे। इससे प्रति वर्ष करीब 50 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा।''

पूर्व सैनिकों के लिए अलग से विभाग बनाने पर निर्णय

खट्टर ने कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सैनिक बोर्ड है और हम उनकी समस्याओं पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी हमें लगता है कि चूंकि हरियाणा देश के रक्षा बलों की संख्या में दस फीसदी का योगदान करता है, इसलिए पूर्व सैनिकों के लिए अलग से विभाग बनाने पर निर्णय किया जाना है , विभाग का प्रमुख प्रभारी मंत्री होगा।''

हरियाणा दिवस के मौके पर गुरुग्राम में आज सार्वजनिक अवकाश

हरियाणा में कल स्वर्णजयंती मनाने जा रही राज्य सरकार ने आज निगोसियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत गुरुग्राम जिले में एक नवंबर के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जिससे कल वहां बैंक एवं वित्तीय संस्थान बंद रहेंगे। राज्य पहले ही ‘हरियाणा दिवस' के मद्देनजर राज्यभर में एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर चुकी है। राज्य के मुख्य सचिव डी एस धेसी ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘एतद्द्वारा अधिसूचित किया जाता है कि निगोसियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत गुरुग्राम जिले में हरियाणा दिवस के मौके पर एक नवंबर, 2016 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ''

प्रधानमंत्री मोदी के गुडगाँव दौरे पर यातायात परामर्श जारी

हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुडगांव दौरे की पूर्व संध्या पर आज एक यातायात परामर्श जारी करके वाहन चालकों से प्रमुख सड़कों को परहेज करने की सलाह दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य वीवीआईपी के यहां ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने तक सुरक्षा के लिहाज से कुछ मार्ग परिवर्तन और पाबंदियां लगायी गई हैं।

उन्होंने कहा कि राजीव चौक, सुभाष चौक और हीरो होंडा चौक जाने वाले वाहन चालकों को बख्तावर चौक और सोहना रोड होकर जाना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से आने और सोहना चौक जाने वालों को हीरो होंडा चौक से होकर जाना होगा और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 10 से निकास नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुभाष चौक की ओर जाने वालों को हीरो होंडा चौक से होकर भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि बख्तावर चौक जाने के लिए सुझाव दिया जाता है कि झडसा चौक से झडसा गाँव सड़क का इस्तेमाल करें। अधिकारी ने कहा कि मार्ग परिवर्तन दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगा और देर रात तक रहेगा।


        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.