डिजिटल लेनदेन से रुकेगा भ्रष्टाचार: पर्यटन मंत्री
गाँव कनेक्शन 12 Dec 2016 4:16 PM GMT

नोएडा (भाषा)। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा ने आज कहा कि डिजिटल लेनदेन से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और भ्रष्ट नेताओं, अधिकारियों और आतंकवादी और देशविरोधी ताकतों को भी इससे रोका जा सकेगा। यह बात उन्होंने नकदी रहित (कैशलेस) भुगतान के लिए चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर जनपद में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग और आधार कार्ड के जरिये नकदी रहित भुगतान करने के बारे में जानकारी दी जायेगी।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन के जमाखोरों को खत्म करने के लिए नकदी रहित अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर की जनता को प्रशिक्षण देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की कई टीमें लगायी गयी हैं। ये लोग जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
More Stories