अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की आखिरी डिबेट में हिलेरी ने ट्रंप को कहा सबसे खतरनाक प्रत्‍याशी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की आखिरी डिबेट में हिलेरी ने ट्रंप को कहा सबसे खतरनाक प्रत्‍याशी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की तीसरी यानी आखिरी डिबेट।

वाशिंगट। रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की तीसरी यानी आखिरी डिबेट लॉस वेगास में शुरू हो चुकी है। इस डिबेट के मॉडरेटर फॉक्‍स न्‍यूज चैनल के क्रिस वैलेस ने डिबेट की शुरुआत कराते हुए कहा कि इन दोनों शख्सियतों में से कोई एक अगले तीन हफ्तों में अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनने जा रहा है।

बहस से पहले दोनों ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात करते नहीं दिखे यहां तक की उन्‍होंने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया । डिबेट की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट के सवाल से हुई और पहला सवाल मॉडरेटर ने हिलेरी क्लिंटन से पूछा।

गर्भपात, गन कंट्रोल, इमीग्रेशन जैसे मुद्दों पर दोनों प्रत्‍याशियों ने अपनी राय रखी। गर्भपात के मुद्दे पर हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर महिलाओं के हेल्‍थकेयर निर्णय की समर्थक हैं। इस बारे में महिला को अपना निर्णय करने का हक है।

इमीग्रेंट्स के मसले पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि यदि हमारी सीमाएं नहीं होंगी तो हम एक देश के रूप में अपनी पहचान खो देंगे। हिलेरी ओपेन बॉर्डर की पक्षधर हैं। पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, सीरिया से आएंगे, हमको रेडिकल इस्‍लाम को रोकने की जरूरत है। हिलेरी ने कहा कि उन्‍होंने बॉर्डर सुरक्षा के मुद्दे पर वर्षों काम किया है। हमारा देश इमीग्रेंट्स लोगों का है और हमारे देश में कानून का राज है।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने सत्‍तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने हिलेरी क्लिंटन और राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को हर मसले पर चतुराई से मात दी है। उन्‍होंने कहा कि हमारे देश की 17 इंटेलीजेंस एजेंसियां हैं जिन्‍होंने कहा है कि हाल-फिलहाल हमारे ऊपर जो भी साइबर हमले हुए हैं वे क्रेमलिन में शीर्ष स्‍तर के इशारे पर किए गए हैं। उन्‍होंने हिलेरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप चाहती हैं कि हमारे लोगों पर जासूसी की जाए।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका की बदतर अर्थव्‍यवस्‍था के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की नीतियों को जिम्‍मेदार ठहराया। इस बारे में उन्‍होंने भारत की तेज विकास दर का हवाला देते हुए कहा कि वह आठ प्रतिशत की GDP की दर से आगे बढ़ रहा है और अमेरिका एक प्रतिशत की दर के साथ मर रहा है। हिलेरी की योजना टैक्‍स को बढ़ाने की है और आपके टैक्‍स को दोगुना करने की है। इसका जवाब देते हुए हिलेरी ने कहा कि हम द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद सबसे बड़े जॉब प्रोग्राम के इच्‍छुक हैं। अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।

कई महिलाओं द्वारा हाल में यौन उत्‍पीड़न के मामले में घिरे डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस मसले पर कहा, मेरे मन में जितना महिलाओं के लिए सम्‍मान है, उतना सम्‍मान कोई और नहीं दे सकता। साथ ही जोड़ा कि जिन महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए हैं, उनको वो जानते तक नहीं हैं। क्लिंटन अभियान ने इन पैसों देकर मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए कहा है। मैं इनको नहीं जानता, हो सकता है कि वे प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसा कर रहीं हैं। इसके साथ ही कहा कि मैंने अपनी पत्‍नी से इस मसले पर कोई माफी नहीं मांगी क्‍योंकि मैंने कुछ गलत ही नहीं किया।

इस पर हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि हमने अभी सुना कि डोनाल्‍ड किसी से माफी नहीं मांगते वास्‍तव में यही इनकी असलियत है जबकि इतनी महिलाएं इनके खिलाफ आरोप लगा रही हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.