भविष्य में बिजली की मांग बढ़ेगी: NTPC

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भविष्य में बिजली की मांग बढ़ेगी: NTPCगुरदीप सिंह, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक-एनटीपीसी लि. फोटो साभार- गूगल

नई दिल्ली (भाषा)। एनटीपीसी लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने भरोसा जताया है कि केंद्र की उदय योजना से ऋण के बोझ से दबी बिजली वितरण कंपनियों डिस्कॉम को उबारने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में बिजली की मांग में इजाफा होगा।

केंद्र सरकार ने उदय योजना डिस्कॉम का ऋण का बोझ कम करने और उनकी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए पेश की थी। इससे उन्हें अंतत: ग्राहकों के लिए जरूरी बिजली खरीदने में मदद मिलेगी। ये अभी उत्पादक कंपनियों से ग्राहकों की मांग के बावजूद बिजली नहीं खरीद पा रही हैं।

सिंह ने कंपनी के 41वें स्थापना दिवस पर नोएडा के इंजीनियरिंग आफिस परिसर में कर्मचारियों को संबोधित किया। ने एनटीपीसी के बिजली के शुल्क में कमी लाने के प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कंपनी कोयले का आयात रोककर, तीसरे पक्ष से नमूने के परीक्षण और कोयले को सुसंगत कर ऊर्जा शुल्क में कमी ला रही है।

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.