राजस्थान के हनुमानगढ़ में ट्रक-जीप की टक्कर, 17 की मौत
Sanjay Srivastava 3 March 2017 4:37 PM GMT

जयपुर (आईएएनएस)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे जीप में सवार 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। यह दुर्घटना हनुमानगढ़ शहर से करीब 16-17 किमी दूर हुई।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जीप में सवार लगभग सभी यात्रियों की मौत हो गई।" घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
rajasthan राजस्थान Jaipur जयपुर हनुमानगढ़ जिले जीप ट्रक टक्कर जीप सवार 17 की मौत हनुमानगढ़ शहर Hanumangarh jeep truck collision jeep rides 17 killed Rawatsar-Hanumangarh highway
Next Story
More Stories