राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच अचानक शुरू हो गया राष्ट्रगान
Sanjay Srivastava 23 Feb 2017 6:43 PM GMT

जयपुर (भाषा)। राजस्थान विधानसभा में आज राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के दौरान अचानक राष्ट्रगान बज जाने से राज्यपाल समेत अन्य सभी हतप्रभ रह गए।
यह वाकया उस समय हुआ जब राज्यपाल कल्याण सिंह अभिभाषण दे रहे थे, कुछ सैकंड के लिए राज्यपाल रुके, अचानक कुछ सैकंड के लिए राष्ट्रगान शुरू हो गया। लेकिन कुछ सेकेंड में यह गलती सुधारी गई और राष्ट्रगान बंद होने के बाद राज्यपाल ने फिर अपना अभिभाषण पढ़ना आरंभ किया। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच अचानक राष्ट्रगान बजने से अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित पूरा सदन हतप्रभ रह गया।
Jaipur Rajasthan Governor Addresses Rajasthan Assembly 8th session of the 14th Assembly राज्यपाल कल्याण सिंह का अभिभाषण राजस्थान विधान सभा का आठवां सत्र
Next Story
More Stories