भाजपा महिला शाखा नेता जूही चौधरी बाल तस्करी के मामले में गिरफ्तार
Sanjay Srivastava 1 March 2017 1:18 PM GMT

जलपाईगुडी (पश्चिम बंगाल) (भाषा)। सीआईडी ने जलपाईगुडी बाल तस्करी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर भारत नेपाल सीमा के निकट बतासिया इलाके से भाजपा महिला शाखा की नेता जूही चौधरी को कल रात गिरफ्तार किया। कम से कम 17 बच्चों की तस्करी के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) अधिकारियों ने कहा कि जूही को आगे की पूछताछ के लिए जलपाईगुडी लाया गया है और उन्हें आज एक जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि यदि जूही पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
सीआईडी इस मामले में पहले एक एनजीओ की चीफ अडॉप्शन ऑफिसर सोनाली मंडल, उसकी अध्यक्ष चंदना चक्रवर्ती और चंदना के भाई मानस भौमिक को गिरफ्तार कर चुकी है।
Jalpaiguri Jalpaiguri child trafficking racket BJP Mahila Morcha leader Juhi Chowdhury CID Indo-Nepal border area West Bengal BJP president Dilip Ghosh जलपाईगुडी बाल तस्करी मामला भाजपा महिला शाखा नेता जूही चौधरी दिलीप घोष जलपाईगुडी
More Stories