शरीफ के विशेष सहायक टीम ट्रंप से मुलाकात करेंगे  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शरीफ के विशेष सहायक टीम ट्रंप से मुलाकात करेंगे  नवाज शरीफ

वाशिंगटन (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अमेरिका के लिए विदेशी मामलों के विशेष सहायक को ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के अधिकारियों से मुलाकात के लिए भेजने का फैसला किया है।

पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने कहा, "विशेष सहायक तारिक फातेमी ट्रांजिशन टीम के सदस्यों से मुलाकात के अलावा वर्तमान ओबामा प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।"

जिलानी ने दूतावास में एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा, "यहां की दो सप्ताह की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे फातेमी, इस (ट्रांजिशन) टीम के कुछ सदस्यों से मुलाकात करेंगे और साथ ही वाशिंगटन में वह पिछले महीने चुने गए नए सांसदों से भी मुलाकात करेंगे।" जिलानी ने कहा, "यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आठ नवंबर के चुनाव के बाद से वाशिंगटन में काफी कुछ हुआ है।"

इससे पहले बुधवार को शरीफ और ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बरकरार रखने की इच्छा जताई थी।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.