नोटिस के बाद भी बीस फीसदी जमा हुए असलहे
गाँव कनेक्शन 10 Jan 2017 9:55 PM GMT

गाँव कनेक्शन संवाददाता
गुरसहायगंज (कन्नौज)। पुलिस की नोटिस मिलने के बाद भी अब तक 20 फीसदी ही शस्त्र कोतवाली में जमा हुए हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी ने तेजी से शस्त्र लाइसेंस जमा करने के आदेश मातहतों को दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र में 1,742 शस्त्र लाइसेंस हैं। फरमान जारी होने के बाद अब तक सिर्फ 64 शस्त्र पुलिस के पास जमा किए गए हैं। पहले से 309 शस्त्र कोतवाली में जमा हैं। कुल 373 शस्त्र लाइसेंस जमा हो चुकी हैं जबकि लक्ष्य 90 फीसदी पूरा करना है। एसपी दिनेश कुमार पी. ने प्रेस वार्ता में कहा था जो 10 फीसदी नहीं जमा होंगे, उनको विशेष परिस्थितियों में छूट दी जा सकेगी। इसमें सुरक्षा गार्ड आदि आएंगे। जिले में तीसरे चरण के तहत 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने 1,742 शस्त्र लाइसेंसधारकों को कई दिनों पहले ही शस्त्र जमा करने संबंधी नोटिस भेजा था। इसके बावजूद अब तक 373 लाइसेंस धारकों ने अपने असलहे जमा किए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने शेष लाइसेंसधारकों को निर्देश दिए हैं कि जल्द शस्त्र जमा न करें नहीं तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories