महेश भट्ट को मिली धमकी 50 लाख दो वर्ना आलिया भट्ट को मार दूंगा गोली
गाँव कनेक्शन 2 March 2017 2:22 PM GMT

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट को किसी अंजान व्यक्ति ने 50लाख रुपए की फिरौती की मांग की है और साथ ही ये भी कहा कि अगर उन्होंने रुपए नहीं दिए तो वह उनकी वाइफ सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को जान से मार देगा। फिलहाल पुलिस ने भट्ट परिवार का स्टेटमेंट लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
फ़िल्मी हस्तियों को जान से मारने की धमकी भरा यह केस मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटोर्शन सेल (ANC) को ट्रांसफर कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक़ पहले महेश भट्ट को यह कॉल प्रैंक लगी। लेकिन जब गैंगस्टर की तरफ से लगातार कॉल्स और मैसेजेस किए गए, तो वह समझ गए कि यह प्रैंक नहीं बल्कि सच है। इसके बाद उन्होंने तुरंत मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। महेश भट्ट को यह धमकी 26 फरवरी से मिल रही थी।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories