पांच लाख रुपये के इनामी नक्सल कमांडर ने आत्मसमर्पण किया

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पांच लाख रुपये के इनामी नक्सल कमांडर ने आत्मसमर्पण कियाप्रतीकात्मक फोटो

रांची (भाषा)। नक्सल सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव ने यहां पुलिस महानिदेशक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित था।

पुलिस प्रवक्ता एमएस भाटिया ने बुद्धवार को बताया कि भाकपा माओवादी नक्सली गुट के सबजोनल कमांडर बालेश्वर उरांव उर्फ बालेश्वर जी ने मंगलवार की शाम पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस महानिदेशक ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत अन्य लाभ के साथ पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि बालेश्वर माओवादियों का सबजोनल कमांडर था और उसने बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य बालकेश्वर उरांव के चौदह जुलाई को इस वर्ष आत्मसर्पण के बाद ही समर्पण का मन बनाया। भाटिया ने कहा कि इस तरह के नक्सल आत्मसमर्पण से राज्य में अन्य नक्सली नेताओं को समर्पण की प्रेरणा मिलेगी।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.