तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में बारिश की संभावना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में बारिश की संभावनाबारिश की संभावना

चेन्नई (आईएएनएस)| तमिलनाडु, पुडुचेरी व केरल के विभिन्न स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु व पुडुचेरी में समुद्री तूफान का भी अंदेशा है, जिसके चलते मछुआरों को शुक्रवार रात समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ बंगाल की खाड़ी से शुक्रवार सुबह तमिलनाडु के तटीय इलाकों में सक्रिय हो गया। इसकी वजह से तमिलनाडु व केरल के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि इन राज्यों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश का अंदेशा है। तमिलनाडु व पुडुचेरी के तटीय भागों में शुक्रवार रात तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटों के दौरान तमिलनाडु व पुडुचेरी के तटीय इलाकों में हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। तमिलनाडु व पुडुचेरी में समुद्र की स्थिति जोखिमपूर्ण रह सकती है, जिसे देखते हुए मछुआरों को शुक्रवार रात तक समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.