पाकिस्तान में जारी अभियानों में 30 से अधिक आतंकवादी मारे गए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पाकिस्तान में जारी अभियानों में 30 से अधिक आतंकवादी मारे गएफोटो- साभार अलजजीरा चैनल

इस्लामाबाद (आईएएनएस/सिन्हुआ)। पाकिस्तान में पिछले महीने से शुरू हुए एक प्रमुख सैन्य अभियान के तहत 30 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि इस अभियान में नौ सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है। देश में सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के बाद सेना ने 22 फरवरी को राद-उल-फसाद या रीजेक्ट डिसकॉर्ड के नाम से देशभर में एक व्यापक अभियान चलाए जाने की घोषणा की थी। सेना के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स के मुताबिक, अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादी हमलों को नाकाम किया है। अभियान अब भी देशभर में जारी है।

इस अभियान के तहत सात मार्च को एक प्रमुख छापेमारी में पांच आतंकवादियों को उस समय मार गिराया गया जब वे पश्चिमोत्तर खबर पख्तूनवा प्रांत में स्थित स्वाबी जिले में एक न्यायिक परिसर में हमले की योजना बना रहे थे।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.