दार्जीलिंग के सुकना में चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन सैन्य अफसरों की मौत, जांच के आदेश
Sanjay Srivastava 30 Nov 2016 4:14 PM GMT

कोलकाता (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में दार्जीलिंग जिले के सुकना में बुधवार को एक चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सेना के तीन अधिकारियों की जान चली गई। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई। दुर्घटना में एक कमीशन प्राप्त कनिष्ठ अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा, "हेलीकॉप्टर सुकना से संचालित एक नियमित अभियान पर था। दुर्घटना तब हुई जब वह जमीन पर उतर रहा था।"
दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है। हेलीकॉप्टर आगे के इलाके से एक टोही उड़ान पूरी करने के बाद लौट रहा था।
New Delhi West Bengal Cheetah Chopper Crash Sukhna Three Army Officers killed Hindustan Aeronautics Ltd HAL
Next Story
More Stories