सोने के भाव में 350 रुपए की गिरावट, 29000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आया

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   1 Dec 2016 6:02 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सोने के भाव में 350 रुपए की गिरावट, 29000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आयासोना लुढ़क कर छह माह के निचले स्तर पर आया।

नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 350 रुपए की गिरावट के साथ छह माह के निचले स्तर 29000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। वजह साफ है विदेशों में कमजोर रुख और आभूषण निर्माताओं की मांग में भारी कमी की वजह से सोने के दाम में कमी आई है।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 735 रुपए की गिरावट के साथ 40,700 रुपए प्रति किलो बोले गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में डालर अन्य मुद्राओं की तुलना में कमी से कम एक दशक के उच्चतम स्तर को छू गया। जिससे सोने की धारणा कमजोर हुई इसका भी स्थानीय बाजार धारणा पर असर पड़ा।

कल रात न्यूयार्क में सोने के भाव 1,25 प्रतिशत गिर कर 1173 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 0,81 प्रतिशत ट्रट कर 16,48 डालर प्रति औंस रह गए। सरकार ने आठ नवम्बर को नोटबंदी के तहत 500 रुपए और 1000 रुपए के मौजूदा नोट बंद कर दिए थे। इससे बाजार में धन का संकट पैदा हो गया।

दिल्ली के एक सर्राफा व्यापारी राकेश आनंद ने बताया कि मौजूदा स्तर पर बाजार में कोई लिवाली नहीं है।

दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्वता के भाव 350 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29000 रुपए और 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपए टूट कर 24,350 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। सोने की तर्ज पर चांदी तैयार के भाव 735 रुपए की गिरावट के साथ 40700 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 835 रुपए टूट कर 40,000 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर पर 74000-75000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.