सेना दिवस पर सैनिकों के पराक्रम को सलाम : प्रधानमंत्री मोदी

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   15 Jan 2017 11:39 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेना दिवस पर सैनिकों के पराक्रम को सलाम : प्रधानमंत्री मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों, अधिकारियों और पूर्व सैनिकों के साहस एवं अमूल्य सेवा के लिए उन्हें सलाम किया है। इसके साथ कई मंत्रियों, नेताओं, अन्य दलों के प्रमुख नेताओं, खिलाड़ियों और अभिनेताओं ने सेना दिवस पर जवानों-अफसरों को सेल्युट किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सेना दिवस के अवसर पर सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का अभिनंदन, हम भारतीय सेना के साहस और अमूल्य सेवा को सलाम करते हैं।'' मोदी ने कहा कि देश की अखंडता की सुरक्षा की बात हो या प्राकृतिक आपदा में नागरिकों की मदद करने की बात, सेना हमेशा सामने से नेतृत्व करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम हमारी सेना द्वारा किए गए सभी बलिदानों को गर्व के साथ याद करते हैं. वे अपनी जान को जोखिम में डालते हैं ताकि 125 करोड़ भारतीय शांतिपूर्ण तरीके से रह सकें।''

वर्ष 1949 में, आज के दिन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा ने पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था। उनसे पहले इस पद पर जनरल फ्रांसिस बचर थे।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.