रैनो ने पेश किया 3.54 लाख रुपए कीमत में क्विड कार का नया संस्करण
Sanjay Srivastava 23 Feb 2017 6:28 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। वाहन कंपनी रैनो इंडिया ने अपनी हेचबैक क्विड का नया संस्करण आज बाजार में पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत दिल्ली शोरुम में 3.54 लाख रुपए है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
कंपनी का नया संस्करण क्विड आरएक्सएल 1.0 एल (एससीई) है। इसके दो प्रारुप हैं, जिनमें मैन्यूएल प्रारुप की कीमत 3.54 लाख रुपए जबकि एटीएम प्रारुप की कीमत 3.84 लाख रुपए है।
कंपनी के सीईओ सुमित साहनी ने एक बयान में कहा है, ‘क्विड भारतीय वाहन उद्योग के सबसे सफल वाहनों में से एक साबित हुई है और यह हेचबैक खंड में नए मानक स्थापित करती रहेगी। इसके अनुसार कंपनी गैर महानगरीय शहरों को लक्ष्य बनाएगी और अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करेगी।
New Delhi Renault India New version of Kwid Kwid RXL 1.0 L SCe Renault India CEO Sumit Sawhney Kwid RXL 1.0L SCe (Smart Control efficiency) Kwid Priced at Rs 3.54 lakh रैनो इंडिया क्विड का नया संस्करण क्विड आरएक्सएल 1.0 एल एससीई रैनो इंडिया सीईओ सुमित साहनी
Next Story
More Stories