स्नैपडील का ऑनलाइन बाजार मंच डेढ़ साल काम करने के बाद 10 फरवरी से होगा बंद 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   9 Feb 2017 7:46 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
स्नैपडील का ऑनलाइन बाजार मंच डेढ़ साल काम करने के बाद 10 फरवरी  से होगा बंद स्नैपडील का ऑनलाइन बाजार।

नई दिल्ली (भाषा)। स्नैपडील का ऑनलाइन बाजार मंच डेढ़ साल काम करने के बाद कल से बंद किया जा रहा है। अमेजन और फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खुदरा बाजार क्षेत्र में भीषण प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनी पर लागत में कटौती करने का दबाव है।

शोपो ने अपने एक ऑनलाइन ब्लाग (संदेश) में 10 फरवरी से अपना कारोबार बंद करने की यह सूचना दी है। ब्लाग में कहा गया है, ‘हमने दो साल पहले एक छोटे से सम्मेलन कक्ष से अपना काम शुरू किया था। हमारा मिशन देश के छोटे कारोबारियों और व्यक्तियों को अपना उत्पाद ऑनलाइन बेचने में समर्थन बनाना था, छोटे से समय में हमने देखा कि देश में सी2सी (उपभोक्ता से उपभोक्ता के बीच) के ऑनलाइन कारोबार के क्षेत्र में एक नई गति और स्पंदन पैदा हुआ है।'

शोपो का कहना है कि उसकी टीम ने इस दौरान दो लाख विक्रताओं को अपना कारोबार ऑनलाइन शुुरू करने और दुकान का विस्तार करने में मदद की लेकिन लगता है कि अभी सी2सी खंड का विस्तार होने में ‘कुछ और वर्ष लगेंगे।'

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.