पूर्वांचल की 40 सीटों के लिए नामांकन गुरुवार से

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पूर्वांचल की 40 सीटों के लिए नामांकन गुरुवार सेफोटो: प्रतीकात्मक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सातवें चरण में सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया गुरुवार नौ फरवरी से शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया सुबह ग्यारह बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जाएगी। इन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी व नामांकन पत्रों की जांच 17 फरवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। सातवें चरण का मतदान आठ मार्च को होगा। इस दौर में पूर्वांचल के जिले शामिल हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया, ‘सातवें चरण से सम्बन्धित इन क्षेत्रों में लगभग 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें लगभग 76.62 लाख पुरुष मतदाता और लगभग 64.76 लाख महिला मतदाता व 707 थर्ड जेन्डर शामिल हैं। सातवें चरण के मतदान के लिए 8,682 मतदान केन्द्रों व 14,458 मतदान स्थलों की स्थापना की गई है। प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पत्र ग्यारह बजे से तीन बजे के मध्य लिए जायंगे।’

सातवें चरण में 40 विधानसभा सीटों के निर्वाचन क्षेत्र शामिल

364-बदलापुर 365-शाहगंज 366-जौनपुर 367-मल्हनी 368-मुंगरा बादशाहपुर 369-मछलीशहर (अ0जा0) 370-मड़ियाहू 371-जफराबाद 372-केराकत (अ0जा0) 373-जखनियां अ0जा0 374-सैदपुर (अ0जा0) 375-गाजीपुर 376-जंगीपुर 377-जहूराबाद 378-मोहम्दाबाद 379-जमानियां 380-मुगलसराय 381-सकलडीहा 382-सैयदराजा 383-चकिया (अ0जा0) 384-पिन्ड्रा 385-अजगरा (अ0जा0) 386-शिवपुर 387-रोहनिया 388-वाराणसी उत्तरी 389-वाराणसी दक्षिणी 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट 391-सेवापुरी 392-भदोही 393-ज्ञानपुर 394-औराई (अ0जा0) 395-छानबे (अ0जा0) 396-मिर्जापुर 397-मझवां 398-चुनार 399-मड़िहान 400-घोरावल 401-राबर्ट्सगंज 402-ओबरा (अ0ज0जा0) 403-दुद्धी (अ0ज0जा0)

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.