सेना हर कीमत पर देश की रक्षा करेगी : सेना प्रमुख 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   19 Nov 2016 4:45 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेना हर कीमत पर देश की रक्षा करेगी : सेना प्रमुख बिहार में शहीदों के परिवार से मिलते भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग। 

पटना (आईएएनएस)| भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय सेना किसी भी कीमत पर देश की रक्षा करेगी। बिहार रेजिमेंट सेंटर की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में भाग लेने दानापुर सैन्य छावनी पहुंचे जनरल सुहाग ने कहा, "आज का दिन मेरे लिए काफी गौरवशाली है।"

पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे से जनरल सुहाग सीधे दानापुर सैन्य छावनी पहुंचे, जहां उन्हें रेजिमेंट के परेड मैदान में जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पढ़े यह खबर

सेनाध्यक्ष ने ड्रील मैदान में हीरक जयंती समारोह पर आयोजित मोटरसाइकिल डिस्प्ले, कलर प्रजेंटेशन व मिलन परेड में भाग लिया। उन्होंने परेड में रेजिमेंट की तीन नई बटालियनों 18वीं, 19वीं व 20वीं को कलर प्रजेंटेशन में ध्वज प्रदान किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, "उन्हें पूरा यकीन है कि ये तीनों यूनिटें अपने कार्यो पर खरा उतरेंगी और हमारे जवान सेना और देश का नाम रौशन करते रहेंगे।"

सेनाध्यक्ष के आगमन को लेकर सैन्य छावनी के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शनिवार सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक छावनी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

बिहार रेजिमेंट अपने गौरवशाली 75 वर्ष पूरे कर रही है। हीरक जयंती के अवसर पर दानापुर सैन्य छावनी में शानदार तैयारी की गई है। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत शनिवार को हुई। समारोह का समापन सोमवार को होगा।

इस समारोह में भाग लेने के लिए देशभर से सैन्य अधिकारी और इस रेजिमेंट में सेवा दे चुके पूर्व सैन्य अधिकारी दानापुर पहुंचे हैं।




     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.