राहुल गांधी इंडिया गेट में फिर हिरासत में लिये गये 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राहुल गांधी इंडिया गेट में फिर हिरासत में लिये गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

नई दिल्ली (भाषा)। कथित तौर पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैन्यकर्मी की खुदकुशी के विरोध में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को इंडिया गेट की ओर मार्च करने से रोक दिया गया। बता दें कि मृत सैनिक के परिवार से मिलने की कोशिश में एक दिन पहले उन्हें दो बार हिरासत में लिया गया था। दिल्ली कांग्रेस द्वारा आयोजित कैंडल लाइट मार्च की अगुवाई कर रहे राहुल को जंतर मंतर से इंडिया गेट की तरफ जाते समय पुलिसकर्मियों ने रोक दिया और उन्हें एक वैन में बिठा दिया।

'परिवार के साथ हो रहा गलत बर्ताव'

पुलिस ने बताया कि बाद में उन्हें फिरोज शाह रोड पर एक जगह उतार दिया गया। हालांकि कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और जंतर मंतर से लेकर गयी।'' उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तुगलक रोड थाने की ओर जाने के क्रम में 5, फिरोज शाह रोड पर पुलिस गाड़ी रुक गयी।'' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे बस एक बात कहनी है कि परिवार के साथ जिस तरीके से बर्ताव हो रहा है, वह गलत है और इससे सेना के मनोबल पर असर पड़ सकता है। कम से कम पुलिस को परिवार से माफी मांगनी चाहिए।'' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिनटों में भीड़ के जंतर-मंतर पहुंचने की वजह से राहुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.