श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंदघाटी में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित

श्रीनगर (भाषा)। कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को लगातार पांचवे दिन भी बंद रहा, जिससे घाटी में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है। इस कारण पिछले एक सप्ताह में वस्तुओं की कीमत दोगुनी हो गई है। यातायात नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कई स्थानों पर भूस्खलन के मद्देनजर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को भी वाहनों के लिए बंद रहेगा। जिन स्थानों पर बर्फबारी हुई है, वहां सड़कों पर फिसलन है।'' उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते मुख्य राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयासों में बाधा आ रही है। अधिकारी ने बताया कि सडक के वाहनों के चलने लायक होते ही वहां फंसे वाहनों को जाने दिया जाएगा।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमान परिचालन तीन दिन बाद कल फिर शुरू हो गया और उडान परिचालन निर्धारित समय के अनुसार हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने से घाटी में आवश्यक चीजों की कमी हो गई है और जरूरी खाद्य सामग्री की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। कई वितरकों ने दावा किया है कि राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू से एलपीजी की ताजा आपूर्ति नहीं हो पाई जिससे यहां उसकी कमी हो गई है। इस पर संबद्ध अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इस बीच, घाटी में शुक्रवार को धूप खिलने के बाद शनिवार को फिर कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई।


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.