ओबामा को गुआंतानामो बे जेल को बंद न कर पाने का दुख 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   15 Nov 2016 5:55 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ओबामा को गुआंतानामो बे जेल को बंद न कर पाने का दुख निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा।

वॉशिंगटन (भाषा)। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (53 वर्ष)को इस बात का पछतावा है कि अपने आठ वर्ष के कार्यकाल के दौरान वह गुआंतानामो बे आतंकवादी हिरासत केंद्र को कांग्रेस द्वारा रुकावटें पैदा करने के कारण बंद नहीं कर सके।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा ‘‘गुआंतानामो के बारे में, यह सच है कि कांग्रेस द्वारा हमारे सामने रुकावटें पैदा करने के कारण मैं उसे बंद नहीं कर पाया।'' उन्होंने कहा ‘‘यह भी सच है कि हमने वहां संख्या बहुत ही कम कर दी है। वहां मुश्किल से 100 से भी कम लोग हैं. अगले दो माह में शायद कुछ अतिरिक्त स्थानांतरण भी किए जाएं।''

वहां बहुत ही खतरनाक लोगों का समूह है जिनके बारे में हमारे पास अमेरिका के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के दोषी होने का पुख्ता सबूत है। लेकिन सबूतों की प्रकृति के कारण, कुछ मामलों में सबूतों से समझौता हो रहा है तो उन्हें सामान्य अनुच्छेद तीन के तहत अदालत में पेश करना बहुत मुश्किल है। समूह हमेशा से अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती रहा है।
बराक ओबामा निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा ‘‘मेरी दृढ़ राय और प्राथमिकता रही है कि हमारे लिए गुआंतानामो बे हिरासत केंद्र को बंद कर, उन्हें स्पष्ट रुप से अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अन्य हिरासत केंद्र में भेजा जाए। हम इसे किफायती और सुरक्षित रूप से करते।'' ओबामा ने कहा ‘‘कांग्रेस ने मुझसे असहमति जताई और मैंने वह किया जो निर्वाचित राष्ट्रपति करता है. बहरहाल, हम ऐसा करने के लिए लगातार विकल्प तलाशते रहेंगे।'' उन्होंने कहा कि इस बात पर उन्हें बेहद गर्व है कि वह बिना किसी बड़े प्रकरण के, प्रशासन छोड़ रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा ‘‘हमसे गलतियां हुईं, जिन्हें दुरुस्त किया गया लेकिन मैं इस प्रशासन के मानकों को बनाए रखूंगा और हमारा रिकॉर्ड नियमों तथा मानकों के पालन का रहा, अमेरिकी जनता पर भरोसा रखते हुए इस प्रशासन से स्वयं को अलग करुंगा।''

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.