गोवा: बीजेपी के प्रमोद सावंत बने नए सीएम, देर रात ली शपथ

Shabnam KhanShabnam Khan   18 March 2019 8:56 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोवा: बीजेपी के प्रमोद सावंत बने नए सीएम, देर रात ली शपथ

बीजेपी के नेता प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा के मुख्यमंत्री (Goa CM) बन गए हैं। उन्होंने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री की शपथ ली। उनके साथ ही सुदीन धावलीकर और विजय सरदेसाई ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। विजय सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख हैं, और वहीं सुदीन धावलीकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक हैं। इन सभी ने सोमवार देर रात गोवा राजभवन में राज्यपाल मृदुला सिन्हा की के सामने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ऐसा पहली बार हुआ है कि गोवा में उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया है। बता दें कि रविवार शाम गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रमोद सावंत ने कहा, "पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। मैं आज जो भी हूं, मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं। वही मुझे राजनीति में लेकर आए। मैं उन्हीं की वजह से पहले गोवा विधानसभा का अध्यक्ष बना और अब मुख्यमंत्री बना हूं।"




प्रमोद सावंत एक किसान और आयुर्वेदिक डॉक्टर भी हैं। उनकी पत्नी सुलक्षणा भी बीजेपी की नेता हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.