गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन, लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे

Shabnam KhanShabnam Khan   17 March 2019 2:42 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन, लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे

गोवा के मुख्यमंत्री (Goa CM) मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का निधन हो गया है। वे 63 साल के थे। मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar Dies) लंबे वक्त से अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के ज़रिए मनोहर पर्रिकर के निधन की पुष्टि की। सोमवार को सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट उन्हें श्रद्धांजलि देगी।



उनके निधन की ख़बर आने से कुछ ही देर पहले गोआ सीएमओ ने एक बयान जारी करके मनोहर पर्रिकर की हालत नाज़ुक होने की ख़बर दी थी।


मनोहर पर्रिकर को फरवरी 2018 में अग्नाशय के कैंसर होने की पुष्टि हुई थी। तब से लगातार उनका इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के बावजूद उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।

मनोहर पर्रीकर के निधन पर पूरे राजनीतिक हलके में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, "लंबे वक्त से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी का जाना दुखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को शक्ति दे। राजनीतिक जीवन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। शत् शत् नमन!"




  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.