मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- किसानों को मिलेगी प्याज की सही कीमत, बिचौलियों पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज की गिरती कीमतों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान चिंता ना करें, उन्हें प्याज की सही कीमत मिलेगी और उपभोक्ताओं का भी ध्यान रखा जायेगा।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- किसानों को मिलेगी प्याज की सही कीमत, बिचौलियों पर होगी कार्रवाईमध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज की कीमत थोक में 15 से 30 रुपए किलो में बिक रही है जबकि बाजार में यही प्याज खुदरा में 60 से 90 रुपए किलो में बिक रहा है।

मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज की गिरती कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान भाई चिंतित ना हो, उन्हें प्याज की पूरी कीमत मिलेगी और साथ ही यह भी ध्यान रखा जायेगा कि उपभोक्ताओं को सही कीमत पर प्याज मिले।

देश के कई हिस्सों में भले ही प्याज की खुदरा कीमत 60 से 90 रुपए प्रति किलो के बीच चल रही है, लेकिन मध्य प्रदेश की कई मंडियों में यही प्याज किसानों से थोक में 15 से 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है। गांव कनेक्शन ने कई किसानों से बात करके इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

रविवार आठ नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे में पर मीडिया से बात की। अपने बातचीत में उन्होंने कहा, "मंडियों में प्याज की कीमत कम होना शुरू हुई है, लेकिन हमारे किसान भाई चिंतित न हों। उन्हें प्याज के पूरे दाम मिलेंगे।"

यह भी पढ़ें- जो प्याज हम 60-90 रुपए प्रति किलो में खरीद रहे, वही प्याज किसानों से 25-30 रुपए किलो के भाव से खरीदा जा रहा

उन्होंने आगे कहा, "यह भी ध्यान रखा जाएगा कि प्याज के थोक व खुदरा मूल्य में अधिक अंतर न आए और उपभोक्ताओं को भी सही कीमत पर प्याज मिल सके। गड़बड़ करने वाले बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।"

मंदसौर जिले की मंडियों में पांच नवंबर को प्याज की थोक कीमत 1,100 से 2,800 रुपए प्रति कुंतल तक पहुंच गयी थी। मंडियों में अच्छी कीमत की आस लगाये पहुंचे किसानों को मंडी पहुंचने के बाद निराशा हाथ लगी।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार प्याज उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र देश में नंबर वन राज्य है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) वर्ष 2011 के अनुसार देश की कुल उत्पादन का 33% प्याज महाराष्ट्र में होता है। इसके अलावा कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, तेलंगाना प्याज के बड़े उत्पादक राज्य हैं।

Updating...

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.