छत्तीसगढ़ में मारे गए 20 नक्सली, 96 घंटे चला ऑपरेशन!

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छत्तीसगढ़ में मारे गए 20 नक्सली, 96 घंटे चला ऑपरेशन!350 जवान शामिल थे ऑपरेशन में

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर की सीमा पर 20 नक्सली मारे गए है। इस मामले की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के आइजी देवेंद्र चौहान ने कहा कि सीआरपीएफ , एसटीएफ और डीआरजी के 350 जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ 96 घंटे लगातार ऑपरेशन चालाया है। इसी ऑपरेशन में 20 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है। हालांकि किसी का शव नहीं मिला है।

मंगलवार को एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए चौहान ने यह बात बताई। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान ग्रामीणों ने जवानों की काफी मदद की। बासागुडुा क्षेत्र के पूवर्ती, रायगुडम व चिन्नाबोडकेल के जंगलों में 13 से 15 मई तक नक्सलियों के खिलाफ पहली बार बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। इसमें 350 जवानों ने करीब 200 नक्सलियों को घेरने की कोशिश की थी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

नक्सलियों के रेडियो ट्रांसमिशन को ट्रेस करने पर खुलासा हुआ कि करीब 20 नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव साथी ले जाने में सफल हुए। आइजी ने बताया कि विषम परिस्थितियों व गर्मी के मौसम में जवानों ने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में नई रणनीति व नए फार्मेट का उपयोग करते हुए अभियान चलाया। पहली बार ऐसा देखने में आया कि नक्सली कोबरा की वर्दी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आइजी चौहान ने वायुसेना के सहयोग की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि घायल जवानों को घटनास्थल से लाने में सही समय पर मदद की। पहली बार सेना के हेलीकॉप्टर से अभियान क्षेत्र में जवानों को रसद पहुंचाई गई। शहीद सुलभ उपाध्याय के पार्थिव देह गृहग्राम यूपी रवाना किया गया। सड़क निर्माण पर सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर आइजी ने कहा कि सड़क सुरक्षा तीन सप्ताह के लिए स्थगित की गई थी, लेकिन अब सुरक्षा में जिला बल के साथ सीआरपीएफ को लगाया जाएगा। आइजी ने बताया कि पूरी टीम वापस आ चुकी है जबकि एक अन्य टीम गोपनीय तौर पर एक बड़े ऑपरेशन पर जंगल में प्रवेश कर चुकी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.