राहुल का AAP को चार सीटों का ऑफर, बोले- हमारे दरवाजे खुले, लेकिन वक्‍त तेजी से गुजर रहा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
राहुल का AAP को चार सीटों का ऑफर, बोले- हमारे दरवाजे खुले, लेकिन वक्‍त तेजी से गुजर रहा

लखनऊ। राहुल गांधी ने कांग्रेस-आप गठबंधन पर ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा कि ''दिल्ली में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन का मतलब होगा भाजपा की हार। कांग्रेस यह सुनिश्चित करने के लिए AAP को दिल्ली की 4 सीटें देने को तैयार है। लेकिन केजरीवाल ने एक और यू टर्न ले लिया है। हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं, लेकिन वक्‍त तेजी से गुजर रहा है।''

राहुल के इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, ''कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है। मुझे दुख है आप बयान बाज़ी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहम है। दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं।''

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भी ट्वीट कर लिखा, ''राहुल गांधी जी 18 सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए दिलचस्पी क्यों नही दिखा रहे हैं। राहुल गांधी जी ने 4 सीट का दरवाजा खोला है तो हमने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 सीट पर भाजपा को हराने के लिए दरवाजा खोल रखा है।''

इससे पहले रविवार को दिल्‍ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में संयुक्त विपक्ष की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था। यहां आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''देश खतरे में है। हम इसे बचाने के लिए कुछ भी करेंगे। नरेंद्र मोदी और अमित शाह से देश को बचाने के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे।" यह बात उन्‍होंने कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर कही थी।

गौरतलब है कि दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोटिंग होनी है। 16 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएगा। वहीं, 23 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.