उत्तर प्रदेश में केवल अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई: केंद्र

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश में केवल अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई: केंद्रअवैध निर्यात नहीं चाहती सरकार।

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और पिछले वित्तीय वर्ष में बफेलो मीट के निर्यात में कमी कई वैश्विक कारणों से रही। एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार केवल अवैध बूचडखानों पर कार्रवाई कर रही है। हम किसी तरह का अवैध निर्यात नहीं चाहते और और राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इस बारे में स्पष्ट कहा है कि केवल गैरकानूनी बूचडखानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार ने स्पष्ट की अपनी नीति, कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर ही, मांस कारोबारी आज से हड़ताल पर

मंत्री ने कहा कि 2015-16 में बफेलो मीट के निर्यात में 2014-15 की तुलना में 8.87 प्रतिशत की कमी के कई कारण हैं। ओवैसी के इस सवाल पर कि क्या भारत से चीन को बफेलो मीट का निर्यात नहीं हो रहा है, पर सीतारमण ने कहा कि चीन में केवल बफेलो मीट ही नहीं बल्कि कई अन्य उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस संबंध में चीन से बातचीत चल रही है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘केवल भैंस को ही नहीं काटो।'' इस पर सदन में सदस्यों के ठहाके सुने गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

               

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.