शिमला में कंक्रीट के जंगलों से नाखुश हैं अनुपम खेर

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   10 April 2017 10:49 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शिमला में कंक्रीट के जंगलों से नाखुश हैं अनुपम खेरअभिनेता अनुपम खेर।

मुंबई (आईएएनएस)। शिमला में अपनी मां के लिए मार्च में घर खरीदने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस पहाड़ी राज्य में कंक्रीट के जंगलों से नाखुश हैं। उनका कहना है कि जिस तरह यहां एक-एक इंच का इस्तेमाल निर्माण कार्यो के लिए हो रहा है, उससे यहां आपदा की आशंका बढ़ गई है।

अनुपम ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ''निर्माण कार्य चल रहा है, भूमि के हर इंच पर। अगर तुरंत सही कदम नहीं उठाए जाते तो शिमला को आपदा की चपेट में आने से कोई रोक नहीं सकता।''

फिल्मकार अशोक पंडित ने भी इससे सहमति जताते हुए एक ट्वीट में कहा कि सिर्फ शिमला ही नहीं, बल्कि पूरा देश 'पर्यावरणीय आतंकवाद' का सामना कर रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''सर, हमारा पूरा देश इस पर्यावरणीय आतंकवाद से पीड़ित है, जो बड़ी प्राकृतिक आपदाओं के लिए जिम्मेदार है।'' अनुपम आगामी फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में दिखाई देंगे, जो 11 अगस्त को रिलीज होगी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.