अप्रैल से फरवरी तक 3.7 प्रतिशत घटा भैंस के मांस का निर्यात: एपीडा

गाँव कनेक्शनगाँव कनेक्शन   11 April 2019 10:10 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अप्रैल से फरवरी तक 3.7 प्रतिशत घटा भैंस के मांस का निर्यात: एपीडासाभार: इंटरनेट

नई दिल्ली। कृषि व्यापार संवर्धन निकाय एपीडा के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान भारत का भैंस मांस निर्यात 3.7 प्रतिशत घटकर 22,925 करोड़ रुपये का रह गया। यह निर्यात की मात्रा में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आने के कारण हुआ है।

वर्ष 2018-19 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान 22,925 करोड़ रुपये के 11.1 लाख टन भैंस के मांस का निर्यात किया गया। एपीडा ने कहा कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 23,800 करोड़ रुपये मूल्य के 12.3 लाख टन भैंस मांस का निर्यात हुआ था।

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन (एफएओ) और ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार भारत बीफ़ निर्यात के मामले में विश्वस्तर पर तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर ब्राजील और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व में होने वाले कुल भैंस निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 43 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में लग्जरी कारों से महंगे हैं ये भैंसे, जानिए क्यों?

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के मुताबिक भैंस मांस के उत्पादन का काम मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व पंजाब में किया जाता है।

इस अवधि में देश का बासमती चावल का निर्यात 23,793 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,599 करोड़ रुपये हो गया। मात्रा के लिहाज से बासमती चावल का निर्यात 36.2 लाख टन से बढ़कर 38.5 लाख टन का हो गया।

हालांकि, गैर-बासमती चावल का निर्यात 21,321 करोड़ रुपये से गिरकर 18,621 करोड़ रुपये रह गया। मात्रा के लिहाज से निर्यात 80.4 लाख टन से घटकर 67.1 लाख टन रह गया।

यह भी पढ़ें- भैंसा भी बना सकता है आपको लखपति, जानिए कैसे ?

अप्रैल-फरवरी की अवधि में भारत से चावल का कुल निर्यात नौ प्रतिशत घटकर एक करोड़ 5.6 लाख टन रह गया। मूल्य के संदर्भ में भी कुल चावल निर्यात में गिरावट आई।

मूल्य के संदर्भ में भैंस मांस और चावल के निर्यात में गिरावट के बावजूद कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का समग्र निर्यात अप्रैल-फरवरी में बढ़कर 1,13,614 करोड़ रुपये का हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,07,220 करोड़ रुपये का हुआ था।

इसी अवधि में दलहन निर्यात 1,179 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये का हो गया, जबकि ग्वारगम का निर्यात 3,713 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,263 करोड़ रुपये हो गया। डेयरी उत्पादों का निर्यात पहले के 1,672 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2,838 करोड़ रुपये का हो गया।

(भाषा से इनपुट के साथ)


    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.