बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को, ऐसे करें चेक

परीक्षा परिणाम दोपहर एक बजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर देखें जा सकते हैं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम शनिवार को, ऐसे करें चेक

लखनऊ। बिहार बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाओं का परिणाम 30 मार्च, शनिवार को आएंगे। बिहार बोर्ड ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। परिणाम दोपहर एक बजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर देखें जा सकते हैं। यह पहली बार हो रहा है जब बिहार बोर्ड मार्च में ही परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। परीक्षा खत्म होने के महड 44 दिनों के बाद ये परिणाम आ रहे हैं, जो कि रिकॉर्ड समय है। इससे पहले बिहार बोर्ड ने कभी इतनी जल्दी परीक्षा परिणाम नहीं जारी किए थे। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट ने यह जानकारी दी।

इस बार बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थी जिसके लिए पूरे राज्य में 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हर दिन दो पाली में परीक्षाएं हुई थीं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था। दस से अधिक दिन तक मूल्यांकन कार्य चला। राज्यभर में 1339 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

आपको बता दें कि तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स और कामर्स का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी होगा। आप अपने परीक्षा परिणाम ऐसे चेक कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर भरें।
  4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. प्रिंट बटन पर क्लिक करके आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.