मुजफ्फरपुर: मृतक बच्‍चों की संख्‍या 110 से अधिक, डिप्टी CM चुप, बोले- बुखार नहीं, बैंकिंग पर सवाल पूछो

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मुजफ्फरपुर: मृतक बच्‍चों की संख्‍या 110 से अधिक, डिप्टी CM चुप, बोले- बुखार नहीं, बैंकिंग पर सवाल पूछो

लखनऊ। बिहार में चमकी बुखार से 110 से अधिक बच्‍चों की मौत हो गई है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार डिप्टी सीएम सुशील मोदी से एक प्रेस कांफ्रेस में चमकी बुखार को लेकर सवाल पूछा गया तो वह टाल गए। सुशील मोदी बार-बार कहते रहे कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बैंकिंग कमेटी पर है, न की चमकी बुखार पर।

दरअसल बुधवार को बैंकर्स समिति की बैठक पटना के चाणक्या होटल में शुरू हुई। इस की बैठक की अध्‍यक्षता बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने की। इस बैठक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली बैठक थी। इस बैठक में साल 2018-19 के दौरान बैंकिंग गतिविधियों की समीक्षा की गई।





ये हैं 'चमकी बुखार' के लक्षण, इस घरेलू उपाय से बच सकती है आपके बच्‍चे की जान

इस दौरान चमकी बुखार से हो रहे बच्चों की मौत पर डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी से सवाल पूछा गया तो वे जवाब नहीं बल्‍कि कहने लगे कि, 'मैंने आपको पहले बता दिया था, ये बैंकर समिति की बैठक है और ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ इसी विषय के लिए आयोजित की गई है। बैंक से जुड़े मुद्दे पर अगर आप पूछेंगे तो जवाब मिल पाएगा।'

इसके बाद भी कुछ पत्रकार सुशील मोदी से चमकी बुखार पर ही सवाल पूछ रहे थे। इसके जवाब में सुशील मोदी ने कहा, 'आपको इसके बारे में पूछना है तो पूछिए, नहीं तो हम प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करते हैं। दूसरे विषय पर अलग से बात की जाएगी। अभी सिर्फ बैंकिंग से जुड़े सवालों का जवाब दिया जाएगा।'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बिहार में AES के प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए बाल रोग विशेषज्ञों और पैरामेडिकल की 5 केंद्रीय टीमों को नियुक्त किया। मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से हो रही बच्चों की मौत को लेकर मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। इसमें ऐसे मामलों के अध्ययन और इन्हें रोकने के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों का एक स्थायी समूह बनाने का फैसला किया गया।


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.