‍BJP का संकल्प पत्र: छोटे किसानों को पेंशन, सभी किसानों को साल में 6000 रुपए देने का वादा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार सुबह घोषणा पत्र जारी की, जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इस संकल्प पत्र में किसानों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैँ।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी की। इस घोषणा पत्र को बीजेपी ने 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है, जिसमें आने वाले पांच सालों के लिए 75 संकल्प लिए गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह संकल्प पत्र जनसंवाद द्वारा छः करोड़ लोगों के विचार विमर्श से तैयार किया गया, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। बीजेपी के इस घोषणा पत्र को गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार किया गया है।


पीएम मोदी ने कहा कि यह संकल्प पत्र तीन आधारों पर टिका है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है और ये संकल्प पत्र इन्हीं तीन आधारों पर टिका है।" पीएम ने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में एक समय सीमा भी दी है ताकि 2022 तक इन लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।

राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण में 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं। इस घोषणा पत्र में देश की सुरक्षा नीति पर खास तवज्जो दी गई है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी। आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी।

किसानों के लिए प्रमुख घोषणा करते हुए 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा इस संकल्प पत्र में किया गया है और कहा गया है कि 5 साल तक के लिए किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा। कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये की निवेश करने की योजना इस घोषणा पत्र में किया गया है। देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (6000 रूपए प्रतिवर्ष) का लाभ देते हुए छोटे और खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना इस संकल्प पत्र में है। प्रत्येक घर को गैस सिलेंडर, पक्का घर, स्वच्छ जल और बिजली सुनिश्चित कराने की घोषणा इस संकल्प पत्र में है। इसके अलावा हाईवे मार्ग की लंबाई दोगुनी और अधिकांश रेल पटरियों का ब्रॉड गेज में परिवर्तन और विद्युतीकरण की भी घोषणा इस संकल्प पत्र में की गई है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जब भी भारत के विकास और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये 2014-19 का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। भारत पूरी दुनिया के सामने एक महाशक्ति बनकर उभरा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में पचास से अधिक कदम उठाए, जो कि इतिहास है।"

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.