Union Budget 2019 LIVE: पीयूष गोयल ने कहा भारत दोबारा ट्रैक पर है विकास की राह पर है
Divendra Singh 1 Feb 2019 10:30 AM GMT

वित्त मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। यह एक अंतरिम बजट है। गोयल ने कहा कि साढ़े चार सालों में बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी।
उन्होंने कहा कि गाँव की आत्मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।"
गोयल ने आगे कहा, "भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है। सरकार ने कई बड़े आर्थिक सुधार किए न्यू इंडिया के लिए कई योजनाएं शुरू की। हमारा लक्ष्य 2022 तक न्यू इंडिया बनाना है। PM मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार भारत ग्रोथ के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा, "किसानों को फसल का पूरा मूल्य नहीं मिलता था, हमारी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करते हुए सभी २२ फसलों की एमएसपी निर्धारित की।
- किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वाले किसानों को मिलेगी दो प्रतिशत अतिरिक्त छूट
- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने 22 फसलों की एमएसपी निर्धारित की
- गाय और गौवंश से संवर्धन व विकास के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनेगा
- ग्रामीण इलाकों में 17 लाख में 14 लाख गाँव सड़कों से जुड़ीं
- महंगाई दर 10 से घटकर 4.6 % पर लाए हैं
- बीते 5 सालों में विदेशी निवेश में काफी बढ़ोत्तरी हुई
- वित्तमंत्री पीयूष गोयल का लोकसभा में बजट भाषण जारी, वित्तमंत्री ने कहा, "2022 तक सरकार सबको घर देगी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानव धन पेंशन योजना की शुरूआत
- रिक्शावालों और कचरा बीनने वालों को इस योजना का लाभ
- इस योजना में हर माह देने होगे 55 रूपये
- 60 साल की उम्र पूरी होने पर न्यूनतम 3000 रूपये की पेंशन
- असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन योजना
- उज्जवला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य
- गर्भवती माताओं के लिए 'मातृ वंदना योजना'
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानव धन पेंशन योजना की शुरूआत
- पहली बार रक्षा बजट तीन लाख करोड़ से अधिक
- उड़ान योजना के तहत देश भर में 100 से अधिक एयरपोर्ट
- देशभर में मानव रहित क्रासिंग नहीं
- भारत इंटरनेशनल सोलर अलायंस का सदस्य बना
- देश भर में सौर ऊर्जा क्षमता 10 गुना बढ़ी
- हाइवे निर्माण में भारत दुनिया में सबसे तेज
- वंदे मातरम एक्सप्रेस योजना से रेलवे को विश्व स्तरीय बनाया
- आधार कार्ड से बिचौलिए खत्म
- मोबाइल डेटा की दर दुनिया में सबसे कम
- एक लाख डिजिटल गाँव बनाने का लक्ष्य
Presenting Budget 2019 in Lok Sabha. Watch Live https://t.co/n1e7PkYQUP
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 1, 2019
More Stories