ममता बनर्जी बनाम CBI: मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ममता बनर्जी बनाम CBI: मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री

पश्‍चिम बंगाल में आज कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव की स्‍थ‍ित‍ि देखने को मिली है। बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम राज्‍य के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची तो उन्‍हें पुलिस ने रोक लिया और फिर हिरासत में ले लिया। इस बात की जानकारी होते ही राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्‍नर के घर पहुंची और फिर सीबीआई की इस कार्रवाई को बीजेपी की बदले की राजनीति करार देते हुए धरने पर बैठ गईं। फिलहाल ममता बनर्जी कोलकाता में मेट्रो सिनेमा के सामने धरने पर बैठी हैं।

ममता बनर्जी ने धरने पर बैठने से पहले मीडिया से कहा, ''मेरे घर पर भी सीबीआई भेज रहे हैं। 2011 में हमारी ही सरकार ने चिटफंड घोटाले के ख‍िलाफ जांच शुरू की थी। हमने गरीबों के पैसे लौटाने के लिए काम किया था। हमने दोषियों को पकड़ने के लिए एक कमेटी बना दी थी। सीपीएम के वक़्त में चिटफंड शुरू हुआ था पर उनके खि‍लाफ जांच क्यों नहीं हुई? मैं संविधान बचाने के लिए मेट्रो सिनेमा के सामने धरना दूंगी। मैं दुखी हूं, लेकिन डरने वाली नहीं हूं। मैं जानती हूं कि देश के लोग मेरा समर्थन करेंगे।''

ममता बनर्जी ने आगे कहा, ''मैं राज्य की मुखिया हूं तो मेरा फर्ज है कि सबकी रक्षा करूं। आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर बिना वॉरेंट के आ जाते हैं। आपकी इतनी हिम्मत कैसे हुई। मैं सभी पार्टियों से बोलूंगी कि इस सरकार के खि‍लाफ एक होना होगा। मोदी-हटाओ, देश बचाओ।''

ममता बनर्जी ने कहा, ''डोभाल हैं जो ये सब करवा रहे हैं। जब-जब चुनाव आता है ये लोग चिटफंड का नाम लेने लगते हैं। सीबीआई अधिकारियों पर पिछले कई दिनों से दबाव डाला जा रहा था कि वो कुछ ऐसी कार्रवाई करें। मेरी पार्टी के नेताओं को जेल में रखा गया। मैंने ये अपमान भी सहा है।''

सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट पेश होना है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वो धरना स्थल से ही फोन के द्वारा बजट सत्र से जुडेंगी। धरना स्‍थल पर ही अलग से एक कमरा भी बनाया गया है जहां कैबिनेट की मीटिंग हो सके।

इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ''मोदी ने लोकतंत्र और संघीय ढांचे का मजाक बनाकर रखा है। कुछ साल पहले मोदी ने दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच पर कब्जा किया था। अब मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा बने हुए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।''

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि, ''मैंने ममता बनर्जी से बातचीत की है। उनको RJD का पूरा समर्थन है। मैं कल कोलकाता भी जा सकता हूं।''

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ममता का समर्थन किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ''भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं।''

इस मामले पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट किया कि, ''टीएमसी के लोग किसी गलत फहमी के शिकार हो चुके हैं, और ममता बनर्जी को यह जान लेना चाहिए कि लोकतंत्र में शासन-प्रशासन का दुरुपयोग इस रूप में नहीं होता है। लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाले आंदोलनों को जिस प्रकार से कुचलने का काम हो रहा है वो अत्यंत निंदनीय है।''


  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.