छत्तीसगढ़ के 16 लाख 65 हजार किसानों का कर्जा माफ, CM बोले- हमने पूरा किया वादा
छत्तीसगढ़ में कांग्रस ने चुनाव के वक्त ही कर्जमाफी करने की बात कही थी। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन अहम फैसलों पर मुहर लगाई है।
गाँव कनेक्शन 19 Dec 2018 6:24 AM GMT

लखनऊ। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश में भी किसानों का कर्ज माफ किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही कर्जमाफी की घोषणा कर दी।
छत्तीसगढ़ में कांग्रस ने चुनाव के वक्त ही कर्जमाफी करने की बात कही थी। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन अहम फैसलों पर मुहर लगाई है। इसमें 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। साथ ही झीरम घाटी हमला मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।
पहली कैबिनेट मीटिंग के तीन बड़े फैसले -
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) December 17, 2018
1. 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कर्जा माफ.
2. धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया गया.
3. झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए SIT का किया गठन.
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लेने के बाद मंत्रालय में पहली कैबिनेट बैठक की। बैठक के बाद बघेल ने पत्रकारों को बताया कि '30 नवंबर 2018 की स्थिति के अनुसार सहकारी बैंक व छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में कृषकों के अल्पकालीन ऋण को माफ किया जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया कि अधिसूचित वाणिज्यक बैंकों के अल्पकालीन कृषि ऋण के परीक्षण के बाद कृषि कर्ज को माफ करने की कार्रवाई की जाएगी। हमारा मानना है कि कर्ज माफी किसानों के आर्थिक तथा सामाजिक उन्नयन तथा सशक्तीकरण में मददगार होगी।'
भूपेश बघेल ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा और हमने ऐसा कर दिया है।' बता दें, विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी कई बार इस बात को कहते नजर आए थे कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर कर्जमाफी हो जाएगी। ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद और सरकार बनते ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया है।
क्या है झीरम घाटी मामला?
26 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था। जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल समेत कई की मौत हो गई थी।
#गाँव कनेक्शन #नरेन्द्र मोदी
More Stories