छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी, 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 72 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी, 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

लखनऊ। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 72 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। राज्य के 1.54 करोड़ मतदाता भाजपा, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बसपा गठबंधन समेत दूसरे दलों के 1079 उम्मीदवारों के कामकाज का फ़ैसला करेंगे। इससे पहले इसी महीने की 12 तारीख़ को विधानसभा की 90 में से माओवाद प्रभावित 18 सीटों पर मतदान हुआ था।

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरे चरण में जिन 72 सीटों पर मतदान होंगे, उनमें से एक सीट बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चलेगी। ये मतदान केन्द्र संख्या 76 आमामोरा और 77 मोढ़ हैं। सुरक्षा कारणों से ये व्यवस्था की गई है। बाकी स​भी केन्द्रों पर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक वोटिंग हो रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 19336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें से 444 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। दूसरे चरण में 1 करोड़ 54 लाख 956 कुल मतदाता हैं।

सत्ता में पिछले 15 वर्षों से है बीजेपी

छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है। इस बार भाजपा 65 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है। राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अनेक केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा प्रमुख मायावती समेत अनेक नेताओं ने लगातार रैलियां की है।

72 सीटों पर होगा मतदान

46 सीटें सामान्य श्रेणी की

17 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए

9 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए

1079 प्रत्याशी मैदान में

119 इनमें से महिलाएं हैं

1,53,85,983 कुल मतदाता

77,46,628 पुरुष

76,38,415 महिलाएं

940 तृतीय लिंग

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.