मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया, यह बताइए बेरोजगारों के लिए क्‍या किया: राहुल गांधी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया, यह बताइए बेरोजगारों के लिए क्‍या किया: राहुल गांधी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का प्रचार जारी है। मध्‍य प्रदेश के नीमच में मंगलवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया, आपने कुर्ता काटना सिखा दिया, अब आप देश को यह बताइए कि पिछले पांच साल में आपने हिंदुस्‍तान के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के लिए क्‍या किया?''

राहुल गांधी ने कहा, ''आज 27 हजार युवा 24 घंटे में नौकरी खो रहे हैं। नोटबंदी और गब्‍बर सिंह टैक्‍स ने हिंदुस्‍तान की अर्थ व्‍यवस्‍था को बर्बाद कर दिया। नरेंद्र मोदी जी देश को बताएंगे मैं आम को इस प्रकार से खाता हूं, मैं पेड़ पर चढ़कर आम खाता हूं और आम को इस प्रकार से छीलता हूं। फिर नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, देखो मेरा कुर्ता देखो, मैंने कुर्ते की स्लीव्स को काटा क्‍योंकि मैं सूटकेस में जगह बनाना चाहता था।''

राहुल ने कहा, ''कहते हैं वायुसेना के लोग बैठे थे, बालाकोट की बात चल रही थी, वासुसेना के लोगों ने कहा बमिंग करनी है लेकिन मौसम खराब है। नरेंद्र मोदी जी कहते हैं इसका फायदा होगा बादल में रडार हवाई जहाज को नहीं देख पाएगा। अच्‍छा, नरेंद्र मोदी जी जब हिंदुस्‍तान में बारिश आती है, तूफान आता है तो क्‍या पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते हैं?'' राहुल ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया, आपने कुर्ता काटना सिखा दिया, अब आप देश को यह बताइए कि पिछले पांच साल में आपने हिंदुस्‍तान के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के लिए क्‍या किया?''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.