'वायु' हुआ कमजोर, सोमवार रात तक गुजरात तट को करेगा पार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वायु हुआ कमजोर, सोमवार रात तक गुजरात तट को करेगा पार

लखनऊ। चक्रवात 'वायु' कमजोर हो गया है और सोमवार आधी रात में गुजरात तट को पार करेगा। सोमवार रात में ही इसके दबाव के क्षेत्र में बदलाव का अनुमान है। हालांकि, कच्छ जिला प्रशासन मुस्तैद है क्योंकि चक्रवात के कारण क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है । कच्छ की जिलाधिकारी रम्या मोहन ने बताया कि एनडीआरएफ की पांच टीमें राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए जिले में तैनात हैं।

एनडीआरएफ की टीम तैनात

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की पांच टीमें और स्थानीय प्रशासन जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन में बताया कि चक्रवात उत्तर-पूर्वी अरब सागर के ऊपर मुड़ गया है और पिछले छह घंटे में करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्वी दिशा की ओर बढ़ा है।

मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह

मौसम विभाग ने कहा, अगले छह घंटे के दौरान सिस्टम के दबाव में बदलने की उम्मीद है। इसके 17 जून की रात उत्तरी गुजरात तट पार कर दबाव में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राज्य तट के पास प्रतिकूल मौसम रहने की आशंका है। मछुआरों को अगले 24 घंटे में समुद्र में नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

मानसून हुआ कमजोर

इस चक्रवात के कारण मानसून कमजोर हुआ है। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु चक्रवात के चले जाने के बाद ही मानसून के गति में तेजी आएगी। अधिकारी ने बताया कि वायु चक्रवात के कारण मॉनसून की गति रुक गई है। साथ ही वायु की तीव्रता भी कम हो गई है। अगले 2-3 दिनों में इसको गति मिलेगी। देश में मॉनसून की सुस्त रफ्तार के कारण अब तक औसत बारिश में 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढें- गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवात 'वायु', मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.