मांउट आबू के वन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मांउट आबू के वन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी माउंट आबू के वन क्षेत्र में लगी आग।

जयपुर (भाषा)। राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू के वन क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों पर लगी आग पर काबू पाने के प्रयास रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। सुबह भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने छीपाबेरी के आसपास के कुछ हिस्सों में लगी आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव अभियान शुरु किया। आग बुझाने के लिये भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों समेत अग्निशमन दल तथा अर्द्धसैनिक बल के जवान जुटे हुए हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सिरोही पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि आग अब काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि कल सनसेट प्वांइट, अनादरा, हनीमून प्वाइंट, गुरुशिखर पर्वत और नक्की झील के आसपास के क्षेत्रों में आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन इन स्थानों से निकलने वाली चिंगारी हवा के माध्यम से उड़कर दूसरे अन्य इलाकों में आग पैदा कर देती है। आपको बता दें कि पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में गर्मियों के दौरान राजस्थान और पड़ोसी राज्य गुजरात सहित देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते है। शनिवार को आग के कारण पर्यटकों को सनसेट प्वाइंट और हनीमून प्वाइंट पर जाने से ऐहतियात के तौर पर रोका गया था।

माउंट आबू के सर्किल अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा, ‘‘ आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए यातायात रोका गया है। पहाड़ी क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर बसे आरनी गाँव के आसपास की पहाड़ियों पर लगी आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर कम ऊंचाई से उड़ान भर रहे हैं, जिसके कारण यहां यातायात को रोका गया है।'' उन्होंने बताया कि पर्यटकों के सुरक्षा की दृष्टि से नक्की झील में नौकायान करने से रोका गया है, यहीं से आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर पानी ले रहे हैं। यहां सनसेट प्वाइंट और हनीमून प्वाइंट पर आग पर काबू पा लिया गया है। इसलिये रविवार को पर्यटकों को इन स्थानों पर जाने के अनुमति दी गई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

             

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.