प्रख्यात शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर ने दुनिया को कहा अलविदा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रख्यात शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर ने दुनिया को कहा अलविदासाभार: इंटरनेट

मुंबई (आईएएनएस)। प्रख्यात शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का मध्यरात्रि से पहले निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को उनके निधन की जानकारी दी। वह 84 वर्ष की थी। उन्होंने दादर पश्चिम स्थित अपने घर पर आखिरी सांसें लीं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वह जयपुर घराने से ताल्लुक रखती थीं। 10 अप्रैल 1932 को मुंबई में जन्मीं किशोरी अमोनकर ने अपनी मां मोगुबाई कुर्दीकर से संगीत की शिक्षा ली। किशोरी अमोनकर को खयाल, ठुमरी और भजन गायकी में महारथ हासिल थी। उन्हें 2002 में पद्मविभूषण और 2010 में साहित्य अकादमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी थीं।

उनके दो बेटे और पोते-पोतियां हैं।किशोरी के निधन पर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि उन्हें अमोनकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।मंगेशकर ने कहा, "वह बहुत ही अद्भुत शास्त्रीय गायिका थीं। उनके निधन से संगीत की दुनिया को भारी क्षति हुई है।"अमोनकर का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को शिवाजी पार्क शवदाह गृह में होगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.