नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन पहुंच गई पुरानी दिल्ली, लॉग आपरेटर निलंबित

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन पहुंच गई पुरानी दिल्ली, लॉग आपरेटर निलंबितसाभार: इंटरनेट।

पानीपत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली 64464 नंबर की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन मंगलवार को रेलकर्मी की गलती से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। ट्रेन के गलत ट्रैक पर जाने की सूचना मिलने पर रेल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत थी कि ट्रैक खाली था और ट्रेन सुरक्षित पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।

ऑपरेटर से गलती हुई, निलंबित

इस घटना के बाद ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लाया गया। इस गड़बड़ी के लिए सब्जी मंडी के लॉग ऑपरेटर (ट्रेनों की आवाजाही का रिकॉर्ड दर्ज करने वाला कर्मचारी) असलम को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- ये हैं भारत के वो रेलवे स्टेशन जिनके नाम सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 64464 नंबर की ट्रेन सुबह लगभग 7.38 बजे सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। उसी समय सोनीपत से पुरानी दिल्ली जाने वाली ट्रेन 64004 नंबर की ट्रेन भी आने वाली थी। इस वजह से लॉग ऑपरेटर से गलती हुई और उसने आगे गलत जानकारी दे दी, जिससे पानीपत से आने वाली ट्रेन को पुरानी दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैक पर ग्रीन सिग्नल मिल गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.